Business

Responsive Ad
Showing posts with label Haryana News Hindi. Show all posts
Showing posts with label Haryana News Hindi. Show all posts

हरियाणा में सोमवार से खुलेंगे प्राइवेट स्कूल

भिवानी:
हरियाणा में सोमवार से प्राइवेट स्कूल अपने प्रशासनिक भवन खोल पाएंगे। ये जानकारी देते हुए भिवानी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार शर्मा ने बताया कहा कि हरियाणा सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की मांग को स्वीकार करते हुए प्रशासनिक भवन खोलने की अनुमति दे दी है। राम अवतार शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक भवन बंद होने के कारण प्राइवेट स्कूलों की बिल्डिंग की किसी प्रकार की सफाई नहीं हो पा रही है, किसी प्रकार के स्कूल के रिकॉर्ड अपडेट नहीं हो पा रहे हैं, सैलरी भी नहीं बना पा रहे थे और ना ही फीस ले पा रहे थे जिससे स्कूलों को अपने स्टाफ को सैलरी देने में दिक्क्त हो रही थी। उन्होंने आगे कहा कि फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान कुलभूषण शर्मा जी ने प्राइवेट स्कूलों कि मांगों को लेकर सरकार को पत्र लिखा था। भिवानी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ के साथ शिक्षा मंत्री कंवर पाल व चीफ सेक्रेटरी से इस बारे में बात भी की थी। ओर उनसे आश्वासन मिलने के बाद इसी सन्दर्भ में प्रेस कांफ्रेंस भी की थी।
सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है कि हरियाणा के प्राइवेट स्कूल अब अपने प्रशासनिक भवन खोलकर जरूरी काम कर पाएंगे।

प्राइवेट स्कूलों को ये राहत दिलवाने और प्रशासनिक भवन खुलवाने के लिए राम अवतार शर्मा ने कुलभूषण शर्मा जी, भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ, शिक्षा मंत्री कँवर पाल और मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का आभार वयक्त किया।
Motion Tree

मोस्टवांटेड नशा तस्कर चीता व गगन सिरसा से गिरफ्तार संयुक्त ऑप्रेशन में दो मोस्ट वांटेड व मददगार सहित तीन काबू आतंकी संगठनों को आर्थिक मदद करने की बात आई सामने


सिरसा:
आज सुबह एक बड़ा तस्कर सरगना पुलिस के हाथ लगा है। शनिवार सुबह नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए), पंजाब की अमृतसर पुलिस व हरियाणा पुलिस के ज्वाइंट से संयुक्त रेड कर मोस्ट वांटिड रंजीत सिंह उर्फ चीता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस आप्रेशन के दौरान उसके छोटे गगनदीप को जिला के गांव बेगू गांव एक मकान से पकड़ा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक एंव सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ अरुण  सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोस्ट वांटेड  रणजीत सिंह उर्फ चीता व उसका भाई गगनदीप उर्फ गगन पुत्रान हरभजन सिंह निवासी अवहेलिया वाली, पंजाब हाल अमृतसर व मददगार जिला सिरसा के गांव बेगू निवासी गुरमीत सिंह के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि सिरसा पुलिस, एनआईए व पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने वर्ष 2019 में सदर अमृतसर थाने में दर्ज एनडीपीएस मामलें में करोड़ो रुपए की 532 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी व आतंकी संगठनों को आर्थिक मदद देने के मामलों में दो मोस्ट वांटेड व मददगार को गिरफ्तार किया है ।  उन्होंने बताया कि रणजीत सिंह उर्फ चीता व उसका भाई गगनदीप उर्फ गगन एनआईए व पंजाब पुलिस को सदर अमृतसर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज मामला न.18 व आतंकी संगठनों को मदद करने के मामले में दर्ज मामला नं. 135 में मोस्ट वांटेड थे । चीता का नाम देश के बड़े नशा तस्करों में नाम शामिल है। चीता पर पंजाब में पहले से ही 10 मुकदमें चल रहे है।
णजीत सिहं उर्फ चीता व उसके भाई गगनदीप उर्फ गगन को एनआईए व  पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है जबकि मददगार गांव वैदवाला निवासी गुरमीत को सिरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उसे अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान उस से विस्तार से पूछताछ की जाएगी । पुलिस को रणजीत सिंह उर्फ चीता और उसके भाई गगन के आतंकी संगठनों को आर्थिक मदद करने व आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से भी संपर्क होने की बात भी सामने आई है।  दोनों मोस्ट वांटेड रणजीत व गगन के खिलाफ पंजाब में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत दस अपराधिक मामले भी दर्ज हैं ।
वहीं गांव वैदवाला निवासी गुरमीत सिंह के कब्जा से एक किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त भी बरामद हुआ है । गुरमीत सिंह मोस्ट वांटेड गगन का रिश्ते में सांढू है और उसी ने अपनी आईडी से रणजीत व गगन को गांव बेगू में मकान दिलवाया था । पुलिस ने गुरमीत सिंह के खिलाफ सदर सिरसा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है । गुरमीत सिंह से विस्तार से पूछताछ की जाएगी और जो भी इस मामले में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । पुलिस अधीक्षक सिरसा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अनेक अपराधिक वारदातों के बारे में महत्तवपूर्ण खुलासे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ।
तस्करों का खुलासा पुलिस पूछताछ में हो सकता है। आज शाम चार बजे हरियाणा, पंजाब पुलिस व आईएनए तीनों चंडीगढ़ में संयुक्त रूप से प्रैसवार्ता करके सारे मामले का खुलासा करेगी।

Featured Post

Fox News Breaking News Alert

Fox News Breaking News Alert Blue Origin successfully sends 6-person crew, including Michael Strahan, to space and back 12/11/21 7:13 AM...