13 May, 2020 Wednesday
*◼️प्रधानमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की
*◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा--हारना मानव को मंजूर नहीं। सतर्क रहते हुए हमें बचना भी है और आगे भी बढना है
*◼️पहले दिन आठ रेलगाडियां चलाने के साथ यात्री रेल सेवाएं फिर से शुरू हुई
*◼️वंदे भारत अभियान के तहत ढाका से 169 मेडिकल छात्र श्रीनगर पहुंचे।
*◼️202 भारतीयों को लेकर आई. एन. एस. मगर कोच्चि पहुंचा
*◼️स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा देश में कोविड-19 जांच क्षमता बढकर एक लाख परीक्षण प्रति दिन हुई
🇮🇳 राष्ट्रीय
*◼️महारष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का राज्य विधान परिषद के चुनाव में निर्विरोध चुना जाना लगभग तय
*◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें
*◼️विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने डेनमार्क के विदेश मंत्री जेप्पे कोफोड के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संयुक्त आयोग की बैठक की
*◼️सरकार ने लॉकडाउन समाप्त होने के बाद उड़ानों का संचालन फिर शुरू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया संबंधी खबरों पर स्पष्टीकरण जारी किया
*◼️प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कोविड-19 संबंधी इंतजाम की समीक्षा की
*◼️केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने एग्रो, फिसिंग और वन क्षेत्र से जुड़े सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यमों की क्षमता का उपयोग करने पर बल दिया
🇮🇳 अंतरराष्ट्रीय
*◼️नेपाल में कोविड-19 से 57 और व्यक्ति संक्रमित,इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 191 तक पहुंची
🇭🇰राज्य समाचार
*◼️जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में ओपीडी सेवा फिर शुरू
*◼️उत्तर प्रदेश में डाक विभाग लॉकडाउन के कारण लोगों के घरों तक नकद पहुंचा रहा है
*◼️जम्मू-कश्मीर में उम्मीद चेरिटेबल सोसायटी कश्मीर घाटी में गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अथक कार्य कर रही है
*◼️दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख जफरूल इस्लाम खान के खिलाफ देशद्रोह के मामले में 22 जून तक कोई कदम नहीं उठाने के निर्देश दिए
*◼️मुंबई की आर्थर रोड जेल में 185 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
0 Comments:
Post a Comment
If you have any query, please let me know.